लगातार बारिश से बेतिया जलमग्न, हर गली-सड़क घुटने भर पानी में डूबी

रातभर से हो रही लगातार बारिश ने बेतिया शहर की हालत बेहाल कर दी है। शनिवार की रात करीब 11 बजे से लेकर रविवार दोपहर 3:30 बजे तक हुई तेज वर्षा ने पूरे शहर को घुटने भर पानी में डुबा दिया। स्थिति ऐसी है कि शहर की कोई भी गली या सड़क पानी से अछूती नहीं रही।

मुख्य बिंदु 

  1. तमाम बाजार और दुकानें सुबह से बंद रहीं, सड़क पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।
  2. बारिश और तेज हवाओं की वजह से सुबह करीब 6 बजे से बिजली गुल है।
  3. सैकड़ों घरों के अंदर पानी भर चुका है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  4. शहर में जलजमाव का मुख्य कारण पानी निकासी के पुराने रास्तों पर बने बड़े-बड़े मकान हैं।
  5. जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने और नदी-तटबंध की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है।


विस्तार में,

रात से हो रही बारिश के कारण पूरा बेतिया शहर घुटने भर पानी में पूरी तरह डूबा हुआ है शहर का कोई भी गली या सड़क बाकी नहीं है जहां घुटने पर से कंपनी हो तमाम बाजार और दुकान सुबह से बंद रही इतनी तेज बारिश हुई के सड़क पर बहुत कम लोग ही निकल सके।

शनिवार की रात करीब 11:00 से दिन के 3:30 बजे तक लगातार बारिश होती रही जिससे सारा शहर जलमग्न हो गया जहां देखो वहीं नदी में डूबा हुआ शहर नजर आ रहा है हवा और बारिश के कारण सुबह करीब 6:00 बजे से बिजली गायब है सैकड़ो घर के अंदर पानी भर चुका है।

शहर में पानी बढ़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि पानी की निकासी के जो भी प्रमुख रास्ते थे उन सब जगह पर बड़े-बड़े मकान बन गए हैं शहर का पानी सुप्रिया सिनेमा होते हुए मझौलिया की तरफ निकलता था एवं कुछ पानी चंद्र रावत नदी की ओर लेकिन आज बारिश होने की कारण के कारण शहर का तमाम पानी के निकास के रास्ते ज्यादा तर काफी तंग एवं बंद हो गए हैं। 

यही कारण है कि पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है मौसम विभाग के सूचना एवं बारिश की संभावना के पेशे नजर जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों को सतर्क रहने की विशेष हिदायत एवं नदी या किसी तथा तटबंध की ओर नहीं जाने की बात बताई गई है जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति के लिए नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग किसी विशेष स्थिति की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें ताकि प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सके।

टिप्पणियाँ