डेढ़ साल के भीतर घर का चौथा चिराग भी बुझ गया मोटरसाइकिल हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

बेतिया, वार्ड नंबर 10 निवासी दानिश जावेद (पिता स्वर्गीय जावेद अहमद, उम्र 30 वर्ष) की बीती रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रक्सौल नहर चौक के पास निर्माणाधीन हाई-लेवल ब्रिज पर हुआ।

बाते दे कि इस निर्माणाधीन पुल पर बैरिकेट न होने के कारण स्थानीय लोग आक्रोश में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व ठीकदार की कड़ी निंदा करते हैं, लोगों का कहना है कि बैरिकेट होता तो नहीं होती हादसाएं और नहीं जाती जान।

संक्षिप्त विवरण 

  • बेतिया के वार्ड नंबर 10 निवासी दानिश जावेद (26) की निर्माणाधीन हाई-लेवल ब्रिज के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत।
  • पीछे बैठा दोस्त अमन (निवासी: बसवरिया) हादसे में घायल, स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर बचाया।
  • रात लगभग 1:00 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
  • पुलिस और स्थानीय लोगों ने दानिश को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
  • दानिश के घर में डेढ़ साल के भीतर यह चौथी मौत, मोहल्ले में मातमी सन्नाटा।
घटना स्थल व मृतक की फाइल फोटो

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दानिश रात लगभग 12:15 बजे अपने घर से M15 मोटरसाइकिल लेकर निकले थे। करीब 1:00 बजे, ब्रिज के पास उनकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में जाते हुए अचानक अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई। हादसे में मोटरसाइकिल दानिश के ऊपर गिर गई, जबकि पीछे बैठा युवक—अमन (निवासी: बसवरिया)—पानी में गिरने के बाद ज़ोर-ज़ोर से मदद के लिए पुकारने लगा। मौके पर मौजूद रिक्शा चालक और आसपास के लोग तुरंत पानी में कूदकर अमन को बचा लाए।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दानिश को भी बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमन का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार, हादसे की खबर रात करीब 2:00 बजे दानिश के परिजनों को मिली थी। सुबह लगभग 1:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया, जहां गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।

मोहल्ले में यह ख़बर फैलते ही मातमी सन्नाटा छा गया। बताया जा रहा है कि दानिश के घर में डेढ़ साल के भीतर यह चौथी मौत है, जिससे परिवार गहरे सदमे में है।

टिप्पणियाँ