बिहार में चल रहा नया साइबर क्राइम, सावधान रहे वरना हो सकते हैं कंगाल

बिहार में साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है। सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद स्कैमर बिजली उपभोक्ताओं को कॉल कर फर्जी ऐप डाउनलोड कराने की कोशिश कर रहे हैं। डाउनलोड करते ही मोबाइल और बैंक अकाउंट का पूरा कंट्रोल उनके हाथों में चला जायेगा।

मुख्य बिंदु

  1. स्कैमर बिजली विभाग के नाम पर कॉल कर उपभोक्ता की निजी जानकारी बताकर भरोसा दिलाते हैं।
  2. उपभोक्ता से बिल अपडेट के बहाने व्हाट्सएप पर एपीके(apk) फाइल (फर्जी ऐप) डाउनलोड कराने की कोशिश होती है।
  3. ऐप इंस्टॉल होते ही मोबाइल और बैंक अकाउंट का पूरा एक्सेस स्कैमर के पास चला जाता है।
  4. स्कैमर कॉल में सुझाव एवं धमकी भी देते हैं कि फाइल डाउनलोड न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
  5. विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी कॉल का कोई आधार नहीं है और जनता को सतर्क रहने की अपील की है।

AI Representation
खबर की विस्तृत जानकारी 

जब से बिहार सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है तब से साइबर अपराधियों को एक मौका तलाश कर लिया है। 

दरअसल ये साइबर अपराधी बिहार के बिजली उपभोग्ताओं को कॉल कर उनसे बातें करते हैं और बातों में उलझा कर उपभोक्ता से फर्जी ऐप डाउनलोड करा देते हैं और ऐप डाउनलोड करते ही आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल, जिसमे आपके बैंक आदि की पूरी जानकरी होती है, स्कैमर के पास चला जाता है।  

हमें भी की गई फ़साने की कोशिश 

आज हमारे पास करीब 8:19 PM एक कॉल आया था, कॉल में उसने बताया कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है, और अपडेट करने के लिए व्हाट्सएप पर एक PDF फाइल डाउनलोड करने को कहा दरअसल वो कोई पीडीएफ फाइल नहीं बल्कि एक ऐप(APK) था।

हमने ये समझ लिया कि यह एक फ्रॉड है, हमने तुरंत अपना इंटरनेट ऑफ कर दिया और  डाउनलोड करने से पहले उस स्कैमर ने पूछा कि अगर नहीं डाउनलोड हुआ तो क्या होगा? इस बात पर उस स्कैमर ने कहा कि ना डाउनलोड करने पर आपकी बिजली अभी काट दी जाएगी। 

फ्रॉड की कन्फर्मेशन हमसे तब हुई जब हमसे PDF फाइल के बहाने एक APK फाइल डाउनलोड करने को कहा गया।

प्राप्त मैसेज का स्क्रीनशॉट 

स्कैमर के स्कैम करने के तरीके! 

  • स्कैमर आपको कॉल करते ही सबसे पहले आपकी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर बताता है इसके अलावा आपका कर्रेंट बैलेंस भी बताता है, ताकि आपको यकीन हो जाए कि कॉल किसी सरकारी ऑफिस से आया है।
  • उसके बाद स्कैमर आपसे अपनी बात रखेगा जैसे हमारे केस में उसने कहा कि आपका बिजली बिल अपडेटेड नहीं है यह आपके केस में कुछ और हो सकता है। 
  • तत्पश्चात स्कैमर आपको व्हाट्सएप पर बिल भेजने की बात कहेगा और आपसे उसे बिल को डाउनलोड करने को कहेगा, लेकिन दरअसल वह कोई बिल नहीं होगा बल्कि एक ऐप होगा जिस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल का पूरा एक्सेस उसके पास पहुंच जाएगा और आपकी तमाम जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि समेत आपकी बैंक की निजी जानकारी भी हासिल कर लेगा और इसके बाद आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा।

स्कैमर की जानकारी हम नीचे दे रहे हैं, अगर आपके पास भी इस नंबर से कॉल आए तो तुरंत कॉल को डिस्कनेक्ट करें तथा सम्बंधित विभाग एवं साइबर विभाग को इसकी जानकारी अवश्य दें। 

नंबर जिससे कॉल आया था: 9208002176

जिस नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया: 8189099117

नाम: अभिषेक शर्मा 

ऑफिस: नॉर्थ बिहार पावर ऑफिस 

पद: बेतिया जे एस मैनेजर

हमने तुरंत इस संदर्भ में बिजली विभाग के एक वरीय पदाधिकारी को यह डिटेल्स साझा करते हुए यह सूचना दी तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार का कोई कॉल नहीं किया जाता है, यह एक फ्रॉड हो सकता है। विभाग ने जनता को हमेशा ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

बेतिया टाइम्स भी आपसे अनुरोध करता है कि आप इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों में साझा करें ताकि उन्हें इस फ्रॉड का पता चल सके जिससे वह बच सकें।

टिप्पणियाँ