12000₹ घूस लेते शिकारपुर थाने के एस आई प्रीति कुमारी चढ़ी निगरानी के हथे

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एसआई प्रीति कुमारी और उनके सहयोगी अर्जुन सोनी को निगरानी टीम ने ₹12,000 घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायत मलदहिया गांव निवासी फिरोज कौसर ने दर्ज कराई थी, जिसके बाद निगरानी टीम ने कार्रवाई की।

मुख्य बिंदु:

  • शिकारपुर थाना की एसआई प्रीति कुमारी ₹12,000 घूस लेते पकड़ी गईं।
  • उनके सहयोगी अर्जुन सोनी को भी निगरानी टीम ने धर दबोचा।
  • केस को हल्का करने के एवज में ₹15,000 की मांग की गई थी।
  • फिरोज कौशर की शिकायत पर डीएसपी पवन कुमार की अगुवाई में कार्रवाई हुई।
  • प्रबुद्ध जनों ने कहा, शिकारपुर थाने में पहले भी अधिकारी घूस लेते पकड़े जा चुके हैं।


विस्तार,

नरकटियागंज (गुलाम साविर) शिकारपुर थाने के एस आई प्रीति कुमारी और उनके सहयोगी अर्जुन सोनी को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों उनके आवास पर घूस लेते दबोच लिया। 

जैसे ही थाने के अन्य अधिकारीयों को इसकी जानकारी मिली तो थाने में दहसत का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि मलदहिया गांव निवासी फिरोज कौशर के शिकायत पर यह कार्यवाही की गई। 

कौशर ने बताया की केस को हल्का करने के एवज में ₹15000 का डिमांड किया गया था लेकिन ₹12000 में सौदा तय की गई जैसे ही सहयोगी अर्जुन सोनी अपने एस आई प्रीति कुमारी को ₹12000 दिया इसी बीच घात लगाए निगरानी के टीम ने धर दबोचा। 

निगरानी के टीम में डीएसपी पवन कुमार और उनके अन्य कर्मी मौजूद रहे। पवन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर हम लोगों ने कार्रवाई की और एस आई प्रीति कुमारी को उनके आवास से रंगे हाथों घुस लेते दबोच लिया। 

आगे प्रीति कुमारी और उनके सहयोगी अर्जुन सोनी पर विभागिए कार्यवाही की जाएगी। प्रबुद्ध जनों ने बताया कि शिकारपुर थाने में अधिकारियों द्वारा घूस लेते पकड़े जाना यह कोई नई बात नहीं है कई बार अधिकारी पकड़े गए हैं फिर भी रवया जैसे को तैसा बना हुआ है।

टिप्पणियाँ