अग्नि सुरक्षा जागरूकता हेतु GMCH मॉक ड्रिल किया गया

बेतिया स्थित जीएमसीएच (GMCH) में अग्निशमन विभाग द्वारा एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में यह अभ्यास किया गया, जिसमें फायर स्टेशन बेतिया की टीम और अस्पताल के प्रबंधक शाहनवाज हुसैन की उपस्थिति में आग से बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

मुख्य बिंदु:

  1. मॉक ड्रिल में आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, इस पर विस्तार से बताया गया।
  2. अग्निशमन यंत्रों का सही उपयोग और आग के प्रकारों के अनुसार उपाय बताए गए।
  3. बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारणों और बचाव के उपाय समझाए गए।
  4. रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन कर यह दिखाया गया कि भवन में फंसे व्यक्ति को कैसे सुरक्षित निकाला जाए।
  5. किसी भी आपात स्थिति में 101, 112, या जिला फायर कंट्रोल बेतिया के मोबाइल नंबर 7485805805 पर कॉल करने की अपील की गई।

बेतिया - जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में फायर स्टेशन बेतिया के अग्निशमन पदाधिकारी श्री गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रधान अग्निक राजेंद्र कुमार यादव, प्रधान अग्निक प्रमोद कुमार चौहान, अग्निक चालक अली उल्ला अंसारी, अग्निक चालक उपेंद्र कुमार,अग्निक पंकज कुमार, जयप्रकाश सिंह, बिग कुमार, शिवम कुमार सिंह , अमित कुमार सिंह, उमेश पंडित, प्रमेंद्र कुमार राम,इन सभी फायर कर्मी द्वारा GMCH बेतिया में हॉस्पिटल के प्रबंधक शाहनवाज हुसैन जी के उपस्थिति में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को एकजुट कर विभिन्न प्रकार आग से बचाव हेतु क्या करे क्या न करे, आग बुझाने का सिद्धांत,आग का प्रकार , आग के प्रकार के अनुसार अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग, बिजली शॉर्ट शर्किट से आग लगने के कारण एवं बचाव , भवन में फंसे व्यक्ति को कैसे रेस्क्यू करे संबंधित विस्तृत जानकारी मॉक ड्रिल कर दिए गया। आग लगने पर 101,112, या जिला फायर कंट्रोल बेतिया का मोबाइल नंबर 7485805805पर कॉल करें।

टिप्पणियाँ