बेतिया के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद ताजिर का सड़क हादसे में निधन, शहर में मातम का माहौल

बेतिया: शहर के वार्ड नंबर 14, नाजनीन चौक के निवासी और समाजसेवा से जुड़े मोहम्मद ताजिर उर्फ आसिफ इकबाल का कल शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। वे अपने परिवार के साथ चनपटिया से लौटते वक्त महना चौक के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे की खबर से पूरे बेतिया शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुख्य बिंदु:

  1. बेतिया निवासी मोहम्मद ताजिर (उर्फ़ आसिफ इकबाल) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
  2. हादसा चनपटिया थाना अंतर्गत महना चौक के पास कार खराब होने के बाद हुआ।
  3. टेंपो बुलाने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी।
  4. स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, फिर जीएमसी बेतिया रेफर किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
  5. मोहम्मद ताजिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थे और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे।
  6. वे जंगी मस्जिद के सेक्रेटरी, सज्जाद पब्लिक लाइब्रेरी के खाजिन और बदरिया यतीमखाना के सदस्य थे।
  7. जनाजे की नमाज बड़ी ईदगाह में शाम 5:30 बजे अदा की गई और वहीं सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

आसिफ इकबाल उर्फ मोहम्मद ताजिर की फाइल फोटो 

विस्तार में,

नाजनीन चौक वार्ड नंबर 14 गंज नंबर 01 बेतिया निवासी आसिफ इकबाल उर्फ मोहम्मद ताजिर की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

कल शाम चनपटिया थाना अंतर्गत महना चौक के निकट अपनी कार से सपरिवार चनपटिया से अपने घर बेतिया लौट रहे थे कि अचानक महना चौक के पहले कार खराब हो गई, काफी कोशिशें के बाद कार् स्टार्ट नहीं हो सका तो इन्होंने बाहर निकल कर एक टेंपो वाले को बुलाना चाहा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग लोगों ने जोरदार सीधे टक्कर मारी और यह वहीं पर गिर गये स्थानीय लोगों द्वारा इन्हे ले कर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उसने जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया जीएमसी आने के बाद डॉक्टर ने इन्हें मोटरसाइकिल से ठोकर लगने के कारण इनकी मृत्यु हो गई की पुष्टिकर मृत्य घोषित कर दिया।

मोहम्मद ताजिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर बेतिया में ही रह रहे थे, उनकी उम्र करीब 47 वर्ष थी, ताजिर हमारे समाज के एक प्रमुख सामाजिक सेवक के रूप में जाने जाते थे जंगी मस्जिद के सेक्रेटरी, सज्जाद पब्लिक लाइब्रेरी के खाजिन, यतीम खाना बदरिया बेतिया के मेंबर थे।

मोहम्मद ताजिर बेतिया के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता हर दिल अजीज और सभो के प्यारे और एक बहुत बड़े इंसान दोस्त शख्सियत के मालिक थे, ताजिर साहब जब तक हयात में रहे किसी भी गरीब मजबूर की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे कोई भी मजबूर या गरीब उनके पास से खाली हाथ नहीं लौटता, उनके नहीं रहने से पूरे शहर में एक मातम का माहौल कायम हो गया है, हर व्यक्ति उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि अल्लाह उनको जन्नत में आला मुकाम अता करे और उनके अहले खाना को सब्र जमील अता करें आमीन, उनके जनाजे की नमाज आज शाम 5:30 बजे बड़ी ईदगाह में अदा की गई और वहीं मदफून हुए।

टिप्पणियाँ