जन आन्दोलन को तेज कर भाजपाई, सांप्रदायिक, फासीवाद के खिलाफ एकजुट हों - रवीन्द्र कुमार 'रवि'
20 मई 2025 को मजदूर विरोधी काला कानून के विरोध में समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जायेगा - टीयूसीआई
भाकपा (माले) रेड फ्लैग के जिला सम्मेलन सम्राट अशोक भवन,नगर निगम, बेतिया में रीता रवि,हरिशंकर प्रसाद, महेन्द्र राम,भरत शर्मा, आशया प्रवीण, संजय यादव, रुक्साना खातून की अध्यक्ष मंडल में देर शाम तक सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन के पहले पहलगाम में शहिद 26 भारतीय नगरिकों की हत्या पर दो मिनट का मौन रखा गया। सम्मेलन के खुले सत्र को भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार 'रवि' ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कराकर सच्च बोलने पर भी प्रतिबंध लगा रही है।
कॉमरेड रवीन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने 11 वर्षों में सीएए, किसानों के विरुद्ध 3 कोड,मजदूरों के तमाम कुर्बानियों से हासिल 44 श्रम कानून को एक ही झटके में खत्म कर 4 संहिता में बदलना और अब वक्फ संसोधन विधेयक लाकर मुस्लिमों के पुस्तैनी जमीन के साथ हिन्दुओं की भी जमीन को छिनकर अडानी, अंबानी जैसे कॉरपोरेट जगत के हवाले करने की साजिश रचकर संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है।
भाकपा (माले) रेड फ्लैग की नेत्री सह पूर्व पार्षद रीता रवि ने कहा की 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव नीतीश कुमार के तमाम काले कारनामे के विरुद्ध मुक्ति के लिए है। खुले सत्र को भरत शर्मा, भगेलू राम, फिरोज मियां, विनोद कुमार, प्रमिला देवी,रामदेव राम, नेजबुन नेशा, सुनैना देवी, संजय यादव, शबाना खातून,प्रियंका देवी, नेमू नेशा, परशुराम राम,रुक्साना खातून,सरोज देवी,आरती देवी ,चंदा देवी,कन्हैया राम आदि नेतागणों ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में 27 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन हुआ और सर्वसम्मति से हरिशंकर प्रसाद जिला सचिव मनोनीत किये गयें। सम्मेलन में यह प्रस्ताव पारित हुआ की 20 मई 2025 को मजदूरों के विरुद्ध 3 काला कोड, वक्फ संसोधन विधेयक के विरोध में और भूमिहीन व गरीबों के बीच 5 डिसमिल जमीन और पक्का के मकान देने में हो रही देरी के सवाल पर जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय विशाल धरना दिया जायेगा। अंत में महेन्द्र फिरोज मियां ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!