सैनिक रोड निर्माण के जद में आने वाले करीब डेढ़ दर्जन परिवार हुए बेघर ,खुले आसमान के नीचे टैंट कनॉट में रहने को विवश
बगहा दो प्रखंड के बिंदवलिया बोदसरा पंचायत के बोदसरा गांव में सैनिक रोड निर्माण के दौरान करीब डेढ़ दर्जन भूमिहीन परिवारों के घर प्रशासन द्वारा हटाए जाने के कारण वे खुले आसमान के नीचे टैंट और झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। इस मुद्दे पर विधायक और प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
मुख्य बिंदु:
- सैनिक रोड निर्माण के कारण 15+ भूमिहीन परिवार बेघर हो गए।
- प्रभावित लोग 15–20 वर्षों से सड़क किनारे सरकारी भूमि पर रह रहे थे।
- कड़ी धूप व आगामी बरसात को लेकर पीड़ितों ने जताई चिंता।
- सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने वासगीत भूमि दिलाने की मांग की।
- सीओ निखिल कुमार ने एक सप्ताह में जांच कर पुनर्वास का आश्वासन दिया।
विस्तार में,
प्रखंड बगहा दो के बिंदवलिया बोदसारा पंचायत से गुजरने वाली बोदसरा गांव का मामला
सिकटा विधायक धीरेंद्र गुप्ता ने अंचल प्रशासन से भूमिहीनों को पुनः वासगीत भूमि दिलाने की मांग
सीओ ने एक सप्ताह में जांच पड़ताल कर भूमिहीनों को विस्थापित करने का आश्वाशन
बगहा - सैनिक रोड निर्माण के दौरान प्रखंड बगहा दो अंतर्गत बिंदवलिया बोदसर पंचायत के बोदसर गांव के करीब डेढ़ दर्जन परिवार के लोग निर्माण के जद में आने से उन्हें निर्माण एजेंसी व प्रशासनिक स्तर पर वैसे परिवार के घर को हटाते हुए खाली करा दिया है.जिससे गरीब भूमिहीन परिवार के लोग बेघर हो गए हैं और समीप के खाली भूमि पर झुगी झोपड़ी व तिरपाल लगा अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रहे हैं .पीड़ित परिवारों में क्रमश अमन चौधरी ,मदन चौधरी, राजेश चौधरी , प्रभु चौधरी ,अनिरुद्ध चौधरी ,विनोद बैठा ,चंदा देवी ,अवधेश चौधरी आदि ने बताया कि हम सभी गरीब भूमिहीन परिवार से आते है और करीब 15 से 20 वर्षों से सड़क के सरकारी भूमि में घर बनाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं.
इधर सरकार द्वारा सैनिक रोड निर्माण के दौरान सभी परिवार को हटा दिया गया है जिससे किसी तरह झुगी झोपडी व तिरपाल लगा परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे हैं कड़ी धूप में काफी परेशानी हो रही है बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में समय रहते सभी भूमिहीनों को कही अस्थाई तौर पर विस्थापित नहीं किया जाता तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उक्त समस्या को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने सिकटा माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता से गुरुवार की शाम मिलकर अपनी व्यथा सुनाई जिसको गंभीरता से लेते हुए माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने पीड़ित परिवार को अस्वस्थ करते हुए कहा कि सभी के साथ न्याय होगा और भूमिहीन गरीब परिवारों को सरकार द्वारा वासगीत भूमि के लिए जो पर्चा उपलब्ध कराया जाता है उनके तहत उन्हें बास भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.
वही उन्होंने गरीब भूमिहीनों की समस्या को लेकर स्थानीय सीओ निखिल कुमार से बात करते हुए भूमिहीन परिवार के लोगों को जांच पड़ताल कर उन्हें बरसात पूर्व ही वासगीत भूमि उपलब्ध कराने की बात कही ताकि बरसात के दिनों में उन्हें परेशानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो तो सीओ ने आश्वस्त किया कि सैनिक रोड के जद में आने वाले गरीब भूमिहीन परिवार को एक सप्ताह में चिन्हित करते हुए उन्हें प्रशासनिक स्तर पर वासगीत भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी .मौक पर माले अंचल सचिव भिखारी प्रसाद,परशुराम यादव ,लालाबाबू सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!