वाल्मीकिनगर सांसद ने अनुमण्डल अस्पताल का किया निरिक्षण, अस्पताल में मिली शराब की बोतलें

वाल्मीकिनगर से सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कई गंभीर खामियों की ओर इशारा किया। निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मुख्य बिंदु:

  1. सांसद ने OPD, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम और ऊपरी मंजिल का निरीक्षण किया।
  2. अस्पताल में साफ-सफाई की कमी और भवन की जर्जर स्थिति पर नाराज़गी जताई।
  3. दूसरे फ्लोर के स्टोर रूम में शराब की खाली बोतलें मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दी।
  4. मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे।
  5. सांसद ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभाग को पत्र भेजा जाएगा।

विस्तार में,

नरकटियागंज- बुधवार के दिन सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया। संसद ने आते ही ओपीडी में मरीजों का हाल-चाल जाना उसके बाद इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम तथा ऊपर मंजिल पर क्षतिग्रस्त कमरा व अवैध रूप से रह रहे कर्मियों के बारे में जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान कई त्रुटियां देखने को मिली सांसद ने बताया कि साफ सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं है भवन जर्जर हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि इसके लिए हम विभाग को चिट्ठी लिखकर अवगत कराएंगे। वही प्रभारी को अस्पताल पर विशेष ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा की किसी भी तरह का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

सांसद ने जब दूसरे फ्लोर पर निरीक्षण करने एक स्टोर रूम में पहुंचे तो देखा कि शराब का बड़ा-बड़ा खाली बोतल पड़ा है। अविलम्ब कार्रवाई करते हुए सांसद ने एसडीपीओ और एसडीओ समेत कई अधिकारियों को फोन लगा दिए उसके बाद मौके पर वीडियो व इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जाँच किया। 

सांसद ने कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई किया जाए ताकि आगे इस तरह से कोई हरकत नहीं कर सके। मौके पर बीजेपी के राजेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ