16 वर्षीय किशोरी की फंदा लगाने से संदिग्ध स्थिति में मौत, चिकित्सक ने जांच के दौरान किया मृत घोषित

बिहार-यूपी सीमा पर स्थित बसही शिवपुर गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर मौत हो गई। परिजन उसे अचेत अवस्था में इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी गंभीर शारीरिक बीमारी से जूझ रही थी और अक्सर अपनी पीड़ा जाहिर करती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्य बिंदु:

  1. 16 वर्षीय किशोरी ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
  2. मृतिका रीढ़ और गर्दन की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, इलाज गोरखपुर में चल रहा था।
  3. मां ने बताया कि वह दर्द से बेहद परेशान थी और जीने की इच्छा नहीं रखती थी।
  4. बगहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से फर्दबयान लिया है।
  5. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
  6. बिहार व यूपी सीमा स्थित खड्डा थाना क्षेत्र के बसाही शिवपुर गांव की घटना
  7. बगहा थाना पुलिस ने मृत किशोरी के परिजनों से पूछताछ कर फ़र्दब्यान लिया 


विस्तार में,

बगहा | बिहार व उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित बसही शिवपुर गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . परिजनों द्वारा किशोरी को अचेत अवस्था में इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ एसपी अग्रवाल ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया .बता दे कि 

मृत किशोरी की मां माला देवी ने बताया कि मृत गुड़िया को रीढ़ की हड्डी और गर्दन में गंभीर बीमारी से ग्रसित थी और उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था और बेटी लगातार शारीरिक तकलीफ से जूझ रही थी और कई बार रोते हुए कहती थी कि अब वह जीना नहीं चाहती . गर्दन टेढ़ा हो गया था और वह दर्द से बेहाल रहती थी .वही

घटना के बाद लड़की की मां ने अपने मायके लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया ( बिहार) में फोन किया और मायके पक्ष के सहयोग से उसे तत्काल इलाज के लिए अचेत अवस्था में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉ एसपी अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया .वही चिकित्सक 

डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है जो सस्पेक्टेड है . किशोरी की मौत की सूचना पुलिस को दे दी गई है . पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

गौरतलब है कि मृतिका का गांव बिहार व यूपी सीमा स्थित गंडक नदी के किनारे स्थित है और उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर बसा हुआ है. इलाज के लिहाज से उत्तर प्रदेश के शहरों तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है, जबकि बिहार की स्वास्थ्य सुविधाएं समीप है. 

यही वजह रही कि घटना के बाद परिजन किशोरी को लेकर बगहा लाए .इस बाबत बगहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों का फर्द बयान कराया जा रहा है . फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौप जाएगा . इसके साथ ही फर्द बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को संबंधित थाना में भेज दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ