गोलियों की आवाज से थर्रा उठा पुलिस केंद्र, 11 गोली लगने से सिपाही की हुई मौत

बिहार के बेतिया जिले में स्थित पुलिस लाइन उस वक्त गोलियों की आवाज से थर्रा उठी, जब ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने अपने ही साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 11 गोलियां लगने से सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और चंपारण रेंज के DIG हरकिशोर राय समेत तमाम अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

मुख्य बिंदु:

  1. बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही सर्वजीत ने साथी सिपाही सोनू कुमार को 11 गोलियां मार दीं।
  2. घटना में सिपाही सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
  3. फायरिंग के बाद आरोपी सर्वजीत छत पर चढ़ गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद काबू किया गया।
  4. आरोपी को गिरफ्तार कर इंसास राइफल जब्त कर ली गई है, पूछताछ जारी है।
  5. दोनों सिपाहियों के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से ये घटना हुई।

विस्तार में,

बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है. पुलिस लाइन में एक सिपाही में ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इसमें एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही सर्वजीत ने सिपाही सोनू कुमार को 11 गोलियां मारकर छलनी कर दिया. इस घटना से बेतिया पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही सर्वजीत अपनी इंसास राइफल से फायरिंग कर रहा था और एक के बाद एक सिपाही सोनू के सिर में गोलियां दाग रहा था. इससे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरोपी सिपाही सर्वजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया जिसे काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आरोपी सिपाही सर्वजीत को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे हैं. वहीं पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस लाइन के पुलिस बैरक में सोनू कुमार के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है. इस घटना से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है. पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.बताया जा रहा है सर्वजीत और सोनू में विवाद चल रहा था. इस विवाद में सर्वजीत ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया. 

बताया जा रहा है सर्वजीत आरा जिला का रहने वाला है तो वहीं मृतक सिपाही सोनू भभुआ जिला का रहने वाला था. चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया है कि दोनों सिपाही में विवाद चल रहा था. सिपाही सर्वजीत ने लगभग 11 राउंड फायरिंग की है. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास जो इंसास राइफल था, उसे बरामद कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों सिपाहियों में पूर्व से विवाद था, जिसको लेकर यह घटना घटी है।

टिप्पणियाँ